Search This Blog

Wednesday 20 January 2016

निर्धन

हाथ की लकीरें
पत्थर उठा कर
घिस गई ,
चूल्हे की रोशनी में
किस्मत दिखाई देती है ,
मौसम गला देते हैं
हाड़ मांस चमड़ी
धूप के टुकड़े में
छत दिखाई देती है ,
सिरकी और बांस के
घर ये बोलते हैं
निर्धन वही हैं जिन्हें
इज्ज़त दिखाई देती है .......
अनिल कुमार सिंह

No comments:

Post a Comment